विराट कोहली का टी-20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने गुरुवार को खुद ही एक चिट्‌ठी ट्वीट कर ऐलान कर दिया कि वे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। 

0 61

- Advertisement -

नई दिल्ली|  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने गुरुवार को खुद ही एक चिट्‌ठी ट्वीट कर ऐलान कर दिया कि वे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे।

कोहली ने चिट्‌ठी में लिखा, ‘मैं बेहद सौभाग्यशाली रहा हूं कि मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ इसकी कप्तानी करने का भी मौका मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर मेरी यात्रा का साथ देने वाले हर एक इंसान को मैं शुक्रिया कहता हूं। टीम के लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच और हमारी जीत की प्रार्थना करने वाले हर भारतीय के बिना मैं ये नहीं कर सकता था।’

‘मैं यह समझ रहा हूं कि वर्क लोड बेहद अहम होता है। मैं पिछले 8-9 साल से तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हूं और 5-6 साल से लगातार कप्तानी भी कर रहा हूं। मैं महसूस कर रहा हूं कि टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए। टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को अपना सब कुछ दिया। आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर मैं टी-20 टीम में अपना योगदान जारी रखूंगा।’

- Advertisement -

निश्चित तौर पर ऐसे फैसले पर पहुंचने में वक्त लगता है। टीम लीडरशिप के बेहद जरूरी हिस्से रवि भाई, रोहित और अपने करीबियों से लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। मैंने BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह और सभी सिलेक्टर्स से इस बारे में बात की है। कोहली ने लिखा कि मैं अपनी पूरी ताकत के साथ भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करता रहूंगा।

अब इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है।टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में 19 मैच खेले हैं, 15 मैच जीते हैं और 4 में हार मिली है।

बता दें इंग्लैंड दौरे के बाद से ही उनको हटाए जाने की चर्चा थी, लेकिन शुरुआत में BCCI इससे इनकार करता रहा।

वहीं सचिव जय शाह ने ट्विट किया है
धन्यवाद

@imVKohli
#TeamIndia के कप्तान के रूप में आपके योगदान के लिए। एक युवा प्रतिभा के रूप में आपने कप्तान के रूप में जो फोकस और दृढ़ संकल्प दिखाया है, वह बेजोड़ है। सबसे प्रभावशाली पहलू कप्तानी और व्यक्तिगत प्रदर्शन के बीच संतुलन बनाए रखने का तरीका था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.