श्रेयस अय्यर ने गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले पहले खिलाड़ी बने
कानपुर टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने इतिहास रचा , वे पिछले 50 सालों में सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये |
कानपुर टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने इतिहास रचा , वे पिछले 50 सालों में सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये |
न्यूजीलेंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमा कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जमाया था। इस तरह श्रेयस अय्यर पिछले 50 सालों में अपने डेब्यू मैच में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं।
इससे पहले साल 1971 में सुनील गावस्कर ने ये कारनामा किया था। सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 65 और 67 रन बनाए थे। उनके बाद किसी बल्लेबाज को अपने डेब्यू मैच में ये कामयाबी नहीं मिली। लेकिन रविवार को श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से ये कारनामा दोहराया। आपको बता दें कि कि श्रेयस अय्यर को डेब्यू कैप भी सुनील गावस्कर ने ही पहनाया था।
अय्यर ने पहली पारी में 105 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में भी 65 रन बनाकर आउट हुए। 50 साल के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाया हो। इस ऐतिहासिक कारनामे के अलावा श्रेयस अय्यर पहले भारतीय बन गए हैं जिनके नाम डेब्यू टेस्ट की एक पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने का कमाल दर्ज है।