रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव, 3 सपोर्ट स्टाफ भी आइसोलेशन में
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को कहा है कि रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को कहा है कि रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे।
इनमें गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फीजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल शामिल है| बीसीसीआई ने इन सभी को अभी खिलाड़ियों से दूर रहने की नसीहत दी गई है|
The remaining members of India's contingent underwent two lateral flow tests, and were allowed to proceed for day four at The Oval upon returning negative reportshttps://t.co/VnMN2dOzSt #ENGvIND pic.twitter.com/uIvcHC8PzK
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 5, 2021
आज सुबह आरटी-पीसीआर टेस्ट होने के बाद इनको टीम के साथ ओवल स्टेडियम नहीं जाने दिया गया| टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के भी दो फ्लो टेस्ट किए गए|
बीसीसीआई के मुताबिक खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्य अब अलग-अलग यात्रा करेंगे| जानकारों के मुताबिक कोच रवि शास्त्री के कोविड पॉजिटिव होने की खबर से भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में संकट के बादल आ सकते हैं| (deshdesk)