हैमिल्टन: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा. यह फैसला बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए मैच के बाद लिया गया, जहां मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई वाली पाक टीम तय समय में एक ओवर कम डाल पाई.
आईसीसी की एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया, जब समय सीमा में छूट को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान टीम को एक ओवर पीछे पाया गया. यह जुर्माना आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत लगाया गया है, जिसके अनुसार हर ओवर की कमी पर खिलाड़ियों पर 5% मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है.
कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने गलती स्वीकार कर ली, जिससे मामले की कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई. यह आरोप मैच के अंपायरों माइकल गफ और वेन नाइट्स, तीसरे अंपायर पॉल रीफेल और चौथे अंपायर क्रिस ब्राउन ने लगाया था.
लगातार दूसरी बार धीमी ओवर गति का उल्लंघन
यह लगातार दूसरा मौका है जब पाकिस्तान टीम को ओवर गति में कोताही के लिए सजा मिली है. पहले वनडे में नेपियर में खेले गए मैच में, जो पाकिस्तान 73 रन से हार गया था, टीम दो ओवर पीछे रह गई थी.
न्यूजीलैंड ने बनाई 2-0 की बढ़त
सीरीज़ में 1-0 से पिछड़ रही पाकिस्तान टीम को दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा, और न्यूजीलैंड ने 84 रन से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले में मिचेल हे ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 99 रन बनाए और मेज़बान टीम ने 292/8 का स्कोर खड़ा किया.
गेंदबाज़ी में बेन सीयर्स छा गए, जिन्होंने 5 विकेट लेकर 59 रन दिए और पाकिस्तान को 208 रन पर ऑलआउट कर दिया. हालांकि फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) ने निचले क्रम में संघर्ष जरूर किया.
तीसरा वनडे 5 अप्रैल को
अब दोनों टीमें तीसरे और अंतिम वनडे में शनिवार, 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई में आमने-सामने होंगी, जहां पाकिस्तान के पास सीरीज़ में सम्मान बचाने का मौका होगा.