दुबई | कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने की शानदार साझेदारी से पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया | उसने भारत के 151 रन के लक्ष्य को 17.4 ओवर में हासिल कर लिया | पाकिस्तान मैच के दौरान हावी रहा और भारत पर दबाव बना रहा।
आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| भारत ने 7 विकेट खोकर151 रन बनाए | virat कोहली ने 57 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली |
कोहली 57 रन पर , जडेजा 13 रन बनाकर , पंत 39 रन बनाकर , सूर्यकुमार यादव 11 रन पर , केएल राहुल 3 रन बनाकर और रोहित शर्मा शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी अपनी गेंदबाजी से सनसनीखेज रहे| 31 रन देकर 3 विकेट झटके , वहीँ हसन अली ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए |
इसके पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबल में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
साल 2007 में पहली बार इस मेगा टूनार्मेंट में भारत पाकिस्तान आमने-सामने आए थे। इसके बाद दोनों टीमें 5 बार टी-20 वल्र्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। पांचों बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमें इस प्रकार थीं
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह|
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी|