विराट कोहली की शानदार सेंचुरी से भारत की जीत, ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ पर उठा सवाल
हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक विवादित क्षण भी देखने को मिला, जिसने प्रशंसकों का ध्यान खींचा. भारतीय पारी के दौरान, जब कोहली ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेलकर एक रन लिया, तब फील्डर का थ्रो सीधे उनकी ओर आया.
दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया. 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन विराट कोहली की शानदार सेंचुरी की बदौलत भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक विवादित क्षण भी देखने को मिला, जिसने प्रशंसकों का ध्यान खींचा. भारतीय पारी के दौरान, जब कोहली ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेलकर एक रन लिया, तब फील्डर का थ्रो सीधे उनकी ओर आया. उस समय कोहली क्रीज़ के अंदर सुरक्षित थे, लेकिन उन्होंने अपने हाथ से गेंद को रोक दिया.
रिप्ले में यह स्पष्ट हुआ कि थ्रो को बैकअप करने के लिए कोई फील्डर मौजूद नहीं था. ऐसे में यह सवाल उठने लगा कि अगर पाकिस्तान ने ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ के तहत अपील की होती, तो क्या कोहली आउट करार दिए जाते?
गावस्कर ने किया बड़ा खुलासा
मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, “कोहली ने अपने हाथ से गेंद रोकी. अगर पाकिस्तान ने अपील की होती—जो उन्होंने नहीं की—तो यह ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ के अंतर्गत आ सकता था. इस समय बैकअप के लिए कोई फील्डर नहीं था, और ओवरथ्रो की संभावना भी थी. कोहली ने गेंद को रोकने की जरूरत नहीं थी. वह भाग्यशाली रहे कि पाकिस्तान ने अपील नहीं की.”
आईसीसी नियम क्या कहता है?
आईसीसी के नियम 37.4 के अनुसार, “यदि बल्लेबाज, गेंद खेल में रहते हुए और किसी भी फील्डर की अनुमति के बिना, अपने बल्ले या शरीर के किसी भी हिस्से का उपयोग करके गेंद को रोके या लौटाए, तो उसे ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ के तहत आउट दिया जा सकता है.”
अगर पाकिस्तान ने अपील की होती, तो कोहली 41 रन पर आउट हो सकते थे. हालांकि, विपक्षी टीम ने कोई अपील नहीं की और कोहली ने अपनी पारी को जारी रखते हुए शानदार शतक जड़ा और भारत को जीत दिलाई.
सेमीफाइनल के करीब भारत, पाकिस्तान लगभग बाहर
इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं और लगभग सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं, पाकिस्तान अब तक खेले गए दोनों मैच हार चुका है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब उन्हें चमत्कार की जरूरत होगी.