भारत 70 रन से न्यूजीलेंड को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में
भारत 70 रन से न्यूजीलेंड को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँच गया है. मो. शमी ने शानदार 7 विकेट लिए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया था.
भारत 70 रन से न्यूजीलेंड को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँच गया है. मो. शमी ने शानदार 7 विकेट लिए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया था.
What a sensational performance by #TeamIndia in the #CWC2023! The road to the finals has been nothing short of spectacular, and our boys have truly shone on the grand stage. 💙
Captain @ImRo45 and @ShubmanGill set the perfect foundation, and the legendary @imVkohli notched up… pic.twitter.com/wWsFHaSilT
— Jay Shah (@JayShah) November 15, 2023
विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली. उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया. वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 70 बॉल पर 105 रन बनाए. अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई. शुभमन गिल ने 66 बॉल पर 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 बॉल पर 47 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट लिए.