विनेश फोगाट मुद्दे पर भारत ने जताया कड़ा विरोध : सरकार
भारत सरकार ने कहा है कि विनेश फोगाट को तकनीकी आधार पर 50 किलोग्रामी श्रेणी की कुश्ती के फाइनल में खेलने के लिए अयोग्य घोषित किये जाने का भारतीय ओलम्पिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
नई दिल्ली| भारत सरकार ने कहा है कि विनेश फोगाट को तकनीकी आधार पर 50 किलोग्रामी श्रेणी की कुश्ती के फाइनल में खेलने के लिए अयोग्य घोषित किये जाने का भारतीय ओलम्पिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में इस बारे में दिये एक बयान में बुधवार को कहा कि विनेश का वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. स्पर्धा के लिए वजन निर्धारित 50 किलोग्राम होना अनिवार्य है लेकिन फोगाट का वजन सौ ग्राम ज्यादा पाया गया इसलिए उन्हें बाहर किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले को भारत सरकार ने अत्यंत गंभीरता से लिया है. भारतीय ओलम्पिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ से इसका कड़ा विरोध किया है. भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी पेरिस में है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे इस बारे में बात की है और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अपने खेल के फाइनल राउंड में तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और भारतीय ओलम्पिक संघ को इस मुद्दे को मजबूती से उठाकर देश की बेटी को न्याय दिलाना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा, “विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट को तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा.