पिथौरा में नीलांचल द्वारा आयोजित वालीबॉल एवं कबड्डी का शुभारंभ
नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव का शुभारम्भ रविवार को नीलांचल प्रमुख संपत अग्रवाल द्वारा किया गया. 10 मई तक चलने वाले उक्त खेल रात्रिकालीन होंगे। ये 07 मई रविवार से 10 मई बुधवार तक पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित है.
पिथौरा। नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव का शुभारम्भ रविवार को नीलांचल प्रमुख संपत अग्रवाल द्वारा किया गया. 10 मई तक चलने वाले उक्त खेल रात्रिकालीन होंगे। ये 07 मई रविवार से 10 मई बुधवार तक पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित है.
पूरे टुर्नामेंट में टीमों को 7000/- रुपये व ट्राफी से 31000/- रुपये व ट्राफी सहित पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रत्येक खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं प्लेयर आफ द टुर्नामेंट को आकर्षक इनाम से सम्मानित किया जाएगा.
आयोजन समिति ने बताया कि शहीद भगत सिंह खेल मैदान में 07 मई से 10 मई तक रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता आयोजित किया गया है. जिसमें 80 पुरुष कबड्डी टीम , 20 महिला कबड्डी टीम एवं वालीबॉल में 16 टीमों ने हिस्सा ले रहे है.
सर्वप्रथम खिलाड़ियों व क्षेत्रवासियों के द्वारा खेल मैदान में जुलुस निकाल कर युवा खेल महोत्सव के द्वितीय चरण के खेल का शुभारंभ किया गया. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता सम्पत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि रेफरी बांड चेयरमैन ओपी जयसवाल, क्षेत्रीय खेल एवं सशक्त विभाग ध्रुव मलिक, पिथौरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल के साथ जगन्नाथ स्वामी जी की पूजा अर्चना कर, फीता काट कर श्रीफल तोड़कर एवं राष्ट्रगान कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
सम्पत ने संबोधित करते कहा कि आज नीलांचल सेवा समिति द्वारा बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव के अन्तर्गत दुसरे चरण के खेल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी (महिला/ पुरुष) का महा शुभारंभ किया गया. आज हमारे पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में इस प्रतियोगिता के आयोजन के शुभारंभ से प्रत्यक्ष रुप से देखने को मिला कि हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी क्रिकेट के साथ साथ वालीबॉल एवं कबड्डी में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर बसना, पिथौरा व नीलांचल सेवा समिति का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने की काबिलियत रखते हैं. नीलांचल सेवा समिति की तरफ से आप सभी खिलाड़ीगण, कोच, एम्पायर एवं दर्शकों को बधाई एवं शुभकामनाएं.
युवा खेल महोत्सव के द्वितीय चरण के शुभारंभ मैच कबड्डी (पुरुष) के लिए सम्पत अग्रवाल ने ग्राम पिरदा टीम बनाम ग्राम बैगिनडीह के बीच टॉस कराया. जिसमें पिरदा टीम ने टॉस जीतकर कोट करने का निर्णय लिया. वही वालीबॉल के प्रथम मैच के लिए ग्राम सिंघनपुर टीम बनाम रामपुर टीम के बीच टॉस कराया. सिंघनपुर टीम ने टॉस जीतकर सर्विस करने का निर्णय लिया.
नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे युवा खेल महोत्सव का समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह को भाजपा नेता सम्पत अग्रवाल के जन्मोत्सव के रूप में आगामी 10 मई को पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में बड़े ही भव्यता के साथ मनाया जाएगा. इस भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ लोक गायिका गरिमा दिवाकर एवं स्वर्णा दिवाकर के द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा