दीपक पुनिया हार गए, लेकिन दिल जीत लिया: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दीपक पुनिया मामूली अंतर से कांस्य पदक हार गए, लेकिन उन्होंने हमारा दिल जीत लिया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वे धैर्य और प्रतिभा के पावरहाउस हैं।
नई दिल्ली |प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दीपक पुनिया मामूली अंतर से कांस्य पदक हार गए, लेकिन उन्होंने हमारा दिल जीत लिया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वे धैर्य और प्रतिभा के पावरहाउस हैं।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;”दीपक पुनिया मामूली अंतर से कांस्य पदक हार गए, लेकिन उन्होंने हमारा दिल जीत लियाहै। वे धैर्य और प्रतिभा के पावरहाउस हैं। दीपक को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।
Deepak Punia lost the Bronze narrowly but he has won our hearts. He is a powerhouse of grit and talent. My best wishes to Deepak for his future endeavours. #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
पूनिया बृहस्पतिवार को पुरुषों के 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे लेकिन सैन मारिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
“दीपक पुनिया मामूली अंतर से कांस्य पदक हार गए, लेकिन उन्होंने हमारा दिल जीत लियाहै। वे धैर्य और प्रतिभा के पावरहाउस हैं। दीपक को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।