50 साल बाद भारतीय टीम ओवल के मैदान पर जीती

50 साल बाद भारतीय टीम ओवल के मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल रही। उसने  5 टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 157 रन से जीत लियाभारत ने इंग्लैंड से लीड्स टेस्ट का बदला ले लिया और इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त भी बना ली।  

0 49

- Advertisement -

50 साल बाद भारतीय टीम ओवल के मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल रही। उसने  5 टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 157 रन से जीत लियाभारत ने इंग्लैंड से लीड्स टेस्ट का बदला ले लिया और इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त भी बना ली।

 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 157 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड से लीड्स टेस्ट का बदला ले लिया और इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त भी बना ली।

इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 368 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई और दूसरी पारी में 210 रन पर आल आउट हो गई।

- Advertisement -

एक समय 100 रनों तक इंग्लैंड ने एक भी विकेट नहीं गंवाया था। इसके बाद भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 100 रनों पर पहला विकेट झटका था |

उन्होंने इसके बाद जो रूट को बोल्ड करके भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। इस पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने तीन और बुमराह, शार्दुल और जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। (deshdesk)

pics bcci

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.