मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) शायद उस हबीटेट स्टूडियो को गिरा दे, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने शो के दौरान मजाक उड़ाया था. यह वही स्टूडियो है जहां कॉमेडियन समाय रैना का ‘इंडिया का गॉट लेटन’ शो भी शूट किया गया था. BMC के अधिकारी सोमवार को इस स्थान पर पहुंचे.
कॉमेडी शो के लिए प्रसिद्ध इस स्टूडियो ने सोमवार को घोषणा की कि कामरा के ताजा शो के विवाद के बाद वह अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. रविवार रात को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए स्टूडियो के मालिकों ने कहा कि वे तोड़फोड़ से हैरान और बेहद दुखी हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम हाल की तोड़फोड़ की घटनाओं से चौंक गए, परेशान हैं और अत्यंत टूटे हुए हैं. कलाकार अपनी विचारधारा और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होते हैं.”
एक समूह शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो में घुसकर कामरा के शिंदे पर किए गए बयान के विरोध में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में दिखाया गया कि शिवसेना कार्यकर्ता स्टूडियो में कुर्सियाँ फेंक रहे थे.