पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनते ही शाहबाज शरीफ ने उठाया कश्मीर मुद्दा
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनते ही शाहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को उठाया । उन्होंने भारत से बातचीत की इच्छा जताई है| शाहबाज शरीफ आज रात नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनते ही शाहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को उठाया । उन्होंने भारत से बातचीत की इच्छा जताई है| शाहबाज शरीफ आज रात नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असेंबली में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शहबाज शरीफ को चुना गया | पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एमएनए द्वारा चुनाव का बहिष्कार किए जाने के बाद पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को सोमवार को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने । उनके पक्ष में 174 सांसदों ने मतदान किया।
SHEHBAZ SHARIF IS NEW PAKISTAN PM#ShehbazSharif elected #Pakistan's 23rd Prime Minister, replaces #ImranKhan.
Listen in. pic.twitter.com/nZZMIAExMU
— Mirror Now (@MirrorNow) April 11, 2022
इससे पहले, पीटीआई एमएनए के सभी सदस्य नेशनल एसेंबली से बहिर्गमन कर गए। शीर्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी थे। उन्होंने घोषणा की कि वे नेशनल असेंबली से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने कहा कि यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार है कि किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल रहा है।उन्होंने कहा, और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है।
उन्होंने भारत को लेकर कहा कि कश्मीर मुद्दे को कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक सुलझाया जाना चाहिए। राजनीतिक बदलाव के साथ ही चीन को भी अच्छा संदेश पाकिक्तान के पीएम की ओर से मिला है।
शाहबाज शरीफ ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच सभी मौसम के संबंध खान के मुकाबले बेहतर हो सकते हैं। लंबे समय से चीन-पाकिस्तान संबंधों को बढ़ावा दे रहा है।
उधर इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के कई शहरों में उनके निष्कासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया| इमरान खान ने कहा, “हमारे इतिहास में इतनी भीड़ इतनी अनायास और इतनी संख्या में कभी नहीं आई। (deshdesk)