नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि अप्रैल का महीना बेहद गर्म रहने वाला है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 5 से 6 दिन तक लू चलने की संभावना है, जबकि दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में 2 से 3 दिन लू का प्रकोप रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में अप्रैल, मई और जून के दौरान कुल 10 से 12 दिन लू चलने की उम्मीद है.
आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अप्रैल से जून तक देश के मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक लू के दिन देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में तापमान सामान्य रहने की संभावना है. उन्होंने बताया, “उत्तर और पूर्वी भारत, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानों में अप्रैल से जून के बीच सामान्य से 2 से 4 दिन ज्यादा लू चल सकती है.”
आमतौर पर भारत में अप्रैल से जून तक 4 से 7 दिन लू चलती है. इससे पहले एक आईएमडी अधिकारी ने कहा था कि इस गर्मी में उत्तर-पश्चिम भारत में लू के दिनों की संख्या दोगुनी हो सकती है, जहां सामान्य तौर पर 5 से 6 दिन लू चलती है. जिन राज्यों में सामान्य से अधिक लू के दिन देखे जा सकते हैं, उनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक व तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से शामिल हैं.
अप्रैल में देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. हालांकि, दक्षिणी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य रह सकता है. महापात्रा ने कहा, “देश भर में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा, सिवाय उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों के, जहां यह सामान्य या थोड़ा कम हो सकता है.”
आईएमडी ने यह भी बताया कि अप्रैल में पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत में अच्छी बारिश होने की संभावना है. साथ ही, विभाग मध्य अप्रैल में साल की पहली मानसून भविष्यवाणी जारी करेगा.