प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार
नोबेल पुरस्कार समिति के उपनेता असले तोजे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार हैं.
देश डेस्क
नोबेल पुरस्कार समिति के उपनेता एशले तोजे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार हैं.
एशले तोजे द्वारा तारीफ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोबेल शांति पुरस्कार मिलने की अटकलें शुरू हो गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर नोबेल पुरस्कार कमेटी के डिप्टी लीडर एशले तोजो ने कहा है कि मैं लंबे समय से पीएम मोदी की गतिविधियों पर नजर रख रहा हूं. उन्हें बहुत गंभीरता से लिया जाता है और उनमें शांति स्थापित करने की क्षमता है.
PM Narendra Modi is the biggest contender for the Nobel Peace Prize. He is continuously working for World peace and also has the ability to restore the World-Peace order. : Deputy leader of Nobel Prize Comittee pic.twitter.com/qlAShMscaP
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 15, 2023
भारत को शांति की विरासत बताते हुए, एशले ने पीएम मोदी की उनके शासन के लिए सराहना की और कहा कि मोदी की नीतियों के कारण भारत एक समृद्ध और शक्तिशाली देश बन रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया में शांति के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक हैं.
बता दें एशले नोबेल शांति पुरस्कार विजेता का फैसला करने वाली नॉर्वेजियन नोबेल समिति के उप नेता हैं।