छत्तीसगढ़ में किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त 17 अक्टूबर को

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त का भुगतान दिवाली से पहले कर दिया जाएगा। इसे 17 अक्टूबर को किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

0 74

- Advertisement -

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त का भुगतान दिवाली से पहले कर दिया जाएगा। इसे 17 अक्टूबर को किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 2500 रुपए में धान खरीदी पर असहयोग के बाद भी हमारी सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम दिया है।

- Advertisement -

इसके बाद एक नवंबर से राज्य में धान खरीदी की भी शुरुआत हो जाएगी। कवर्धा के पंडरिया में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले हमने किसानों का ऋण माफ किया और लगातार उनके हित में कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रति एकड़ धान के लिए 9000 रुपए और गन्ने के लिए 355 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब इनपुट सब्सिडी दे रही है। इससे पहले भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान माता चंडी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद रोड शो भी किया। ग्राम इंदौरी में मुख्यमंत्री को खुमरी पहनाकर और हल भेंट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.