कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल पार्टी से निलंबित
कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में गाली गलौज और मारपीट करने वाले सन्नी अग्रवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
रायपुर | कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में गाली गलौज और मारपीट करने वाले सन्नी अग्रवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
आज दोपहर राजीव भवन के सामने किसी बात को लेकर कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सन्नी और कांग्रेस महासचिव अमरजीत सिंह चावला के बीच विवाद शुरू हो गया था । विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौच और धक्का मुक्की तक जा पहुंची। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया।
इसे देख मोहन मरकाम ने दोनों को शांत करने का प्रयास किया जब वो नहीं माने तो समझाइश देते हुए अंदर चले गए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने सन्नी अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया | कांग्रेस पर कमेन्ट किये जाने लगे कि गुटबाजी किस तरह सामने आ रही है |
दिल से बुरा लगता है यार, जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष के सामने वरिष्ठ नेता लोग गाली गलौच और मारपीट करते हैं @MohanMarkamPCC @IYCChhattisgarh @bhupeshbaghel pic.twitter.com/6MI0QDHpyd
— Vikas Tiwari (Ranu Tiwari) (@ranutiwari_17) October 30, 2021
एक दिन पहले nsui के दो गुटों में लड़ाई सामने आई थी | कल यानी शुक्रवार को NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन रायपुर आगमन पर उनके स्वागत के दौरान छात्र नेता भावेश शुक्ला के साथ आए युवक नीरज कुंदन के स्वागत में नारेबाजी कर रहे थे|
इसी दौरान नारेबाजी करने की होड़ में आपसी तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ झगड़ा बडे़ बवाल में बदल गया| NSUI कार्यकर्ता आपस में ही भिड गए|