रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला का बीती देर रात निधन हो गया| वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थी।
करुणा शुक्ला ने देर रात राजधानी के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। आज उनका अंतिम संस्कार बलौदाबाजार में किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला भाजपा में रहते हुए सांसद और विधायक रही थीं| तेज़ तर्रार और आक्रामक शैली का भाषण देने वाली करुणा शुक्ला की छवि हमेशा से सधी हुई राजनीतिक शख्सियत में गिनी जाती रही है।
वह 2018 के विधानसभा चुनाव में वो राजनानंदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट किया है –
मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया।
राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति। pic.twitter.com/gumLKp0Lfq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2021
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीटर पर लिखा है|वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद करुणा शुक्ला जी के कोरोना के कारण निधन के समाचार से बहुत दुःखी हूँ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद करुणा शुक्ला जी के कोरोना के कारण निधन के समाचार से बहुत दुःखी हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और प्रियजनों एवं समर्थकों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।। pic.twitter.com/4Gm9h8s8fK
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 26, 2021