ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर आरएसएस जिला संघचालक ने जताया हर्ष
ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर आरएसएस जिला संघचालक सतीश चंद्र वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।उनका प्रधानमंत्री बनना सनातन धर्म के लिए काफी शुभ साबित होगा।उन्होने कहा कि विदेश की धरती पर ऋषि सुनक ने अपने आप को हिन्दु बताते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
सहरसा। ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर आरएसएस जिला संघचालक सतीश चंद्र वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।उनका प्रधानमंत्री बनना सनातन धर्म के लिए काफी शुभ साबित होगा।उन्होने कहा कि विदेश की धरती पर ऋषि सुनक ने अपने आप को हिन्दु बताते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
स्वामी विवेकानंद के बाद श्री सुनक ने विदेश की धरती पर गर्व से कहो हम हिन्दु है का उदघोष किया। उनके प्रधानमंत्रित्व काल मे ब्रिटेन आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक सभी समस्याओं से मुक्त होगा। उन्होने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 मे संघ की स्थापना कर भविष्यवाणी की थी की आने वाले सौ वर्ष के बाद पूरे विश्व मे हिन्दुत्व का बोलबाला बढेगा। उन्होने कहा की दिवाली के दिन भारतीयों के लिए खुशखबरी है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। ऋषि सुनक के समर्थन में 185 से ज्यादा सांसद आ गए हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी प्रापेनी मॉरडॉन्ट को सिर्फ 25 सांसदों का ही समर्थन मिल पाया।
इसके बाद मॉरडॉन्ट ने अपना नाम वापस ले लिया। औपचारिक घोषणा के बाद ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं और 29 अक्टूबर को नए कैबिनेट का गठन किया जा सकता है। ज्ञात हो कि इसके पहले लिज ट्रस ने पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुले विद्रोह के बाद सिर्फ 45 दिनों के बाद बीते 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।