राहुल गांधी ने कहा, सरकार किसानों के साथ भी वही कर रही जो कोरोना मृतकों के साथ किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते कहा है कि सरकार किसानों के साथ भी वही कर रही जो कोरोना मृतकों के साथ किया| कोरोना में कितने लोग मरे और आन्दोलन के दौरान किसान कितने मरे सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है।
नई दिल्ली | राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते कहा है कि सरकार किसानों के साथ भी वही कर रही जो कोरोना मृतकों के साथ किया| कोरोना में कितने लोग मरे और आन्दोलन के दौरान किसान कितने मरे सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कुछ दिन पहले सदन में एक सवाल पूछा गया कि क्या केंद्र सरकार 700 मृतक किसानों (किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत) को मुआवज़ा देगी या नहीं? इसका जवाब मिला कि उनके पास किसानों का कोई रिकॉर्ड नहीं है |
उन्होंने कहा, कोरोना में कितने लोग मरे और किसान कितने मरे सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। जब ये शहीद हुए आपने सदन में 2 मिनट का मौन व्रत नहीं किया।
राहुल गांधी ने कहा, पीएम ने खुद कहा है कि उनसे गलती हुई है, उन्होंने देश से माफी मांगी है| उस गलती की वजह से अब तक 700 लोगों की मौत हो चुकी है| अब आप उनके नाम के बारे में झूठ बोल रहे हैं। आपके पास उन्हें वह देने की शालीनता क्यों नहीं है जो उनका हक है?
प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का किया ऐलान
राहुल ने कहा, पंजाब सरकार के पास 403 नाम है उनको हमने 5 लाख रु.का मुआवज़ा दिया है| 152 लोगों को हमने नौकरी दी है और बाकी लोगों को भी देंगे। हमारे पास 700 में से 500 नाम है जो लिस्ट हमने सरकार को दी। बाकी नाम हमारे पास पब्लिक रिकॉर्ड से है उसकी जांच कर सरकार 700 लोगों को मुआवज़ा दे|