पंजाब डोल रहा , छत्तीसगढ़ अनिश्चितता की स्थिति में-डॉ रमन सिंह
पंजाब पूरी तरह से डोल रहा है| छत्तीसगढ़ आज अनिश्चितता की स्थिति में पूरी तरह से फंसा हुआ है।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज एक प्रेस कोंफ्रेंस में उक्त बातें कहीं |
रायपुर | पंजाब पूरी तरह से डोल रहा है| छत्तीसगढ़ आज अनिश्चितता की स्थिति में पूरी तरह से फंसा हुआ है।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज एक प्रेस कोंफ्रेंस में उक्त बातें कहीं |
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पंजाब पूरी तरह से डोल रहा है| छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल वाला दिख रहा है | भूपेश “संविदा सीएम” इसलिए हैं क्योंकि एक बेटी की शादी में लगा हुआ है ,एक शपथ ग्रहण की तैयारी में लगा हुआ है, दूसरे की खबर नहीं आ रही है। छत्तीसगढ़ आज अनिश्चितता की स्थिति में पूरी तरह से फंसा हुआ है।
.@bhupeshbaghel "संविदा सीएम" इसलिए हैं क्योंकि एक शपथ ग्रहण की तैयारी में लगा हुआ है, दूसरे की खबर नहीं आ रही है।
छत्तीसगढ़ आज अनिश्चितता की स्थिति में पूरी तरह से फंसा हुआ है। pic.twitter.com/UtL4xrDSSM
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 28, 2021
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel और @INCChhattisgarh सरकार के संरक्षण में तेजी से प्रदेश धर्मांतरण का खेल चल रहा है। ढाई साल से खुली छूट मिली हुई है, इसलिये बलपूर्वक और छलपूर्वक धर्मांतरण छत्तीसगढ़ में हो रहा है।
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel और @INCChhattisgarh सरकार के संरक्षण में तेजी से प्रदेश धर्मांतरण का खेल चल रहा है।
ढाई साल से खुली छूट मिली हुई है, इसलिये बलपूर्वक और छलपूर्वक धर्मांतरण छत्तीसगढ़ में हो रहा है। pic.twitter.com/vGNxqxMlx6
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 28, 2021