मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही श्रद्धांजलि सभा के बाद स्थगित
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। जो 21 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन की कार्यवाही में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सत्र की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। जो 21 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन की कार्यवाही में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सत्र की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई।
बैठक में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य मौजूद रहे। सभी नेताओं ने विद्यारतन भसीन और कुंवर भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी।छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले चार दिवसीय मानसून सत्र को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भूपेश सरकार इस सत्र में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है तो दूसरी तरफ विपक्ष भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर काफी हंगामा कर सकता है।
मानसून सत्र में भूपेश सरकार साल 2023-24 का 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस अनुपूरक बजट से जुड़ा प्रस्ताव सीएम भूपेश बघेल पटल पर रखेंगे। सत्र के अंत में विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 21 जुलाई को चर्चा होगी। इस विधानसभा के कार्यकाल में दूसरी बार भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। इससे पहले 27 जुलाई 2022 को भूपेश सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था। 12 घंटे 32 मिनट तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे ध्वनिमत से अस्वीकृत कर दिया गया।