पाकिस्तान: इमरान सत्ता से बेदखल, शहबाज नए पीएम !
पाकिस्तान में इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से बेदखल कर दिया गया है। सोमवार को सुबह 11 बजे एनए का सत्र बुलाया जाएगा और तब एक नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा। शहबाज शरीफ विपक्ष के प्रत्याशी होंगे |
पाकिस्तान में इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से बेदखल कर दिया गया है। सोमवार को सुबह 11 बजे एनए का सत्र बुलाया जाएगा और तब एक नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा। शहबाज शरीफ विपक्ष के प्रत्याशी होंगे |
रविवार को 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली (एनए) में विपक्ष की ओर से लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष 174 सदस्यों ने मतदान किया।
जैसे ही मध्यरात्रि से कुछ मिनट पहले प्रस्ताव पर मतदान शुरू हुआ, खान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्य सदन से बाहर चले गए, उन्होंने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया।
2/3rd majority… And without Electables Inshallah!! ✌ pic.twitter.com/yq41Qe224j
— Mariam's Madness (@MaddyWithKhan) April 9, 2022
पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने
इसके साथ ही इमरान खान अब पाकिस्तान के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किया गया है। इमरान से पहले 2006 में शौकत अजीज और 1989 में बेनजीर भुट्टो इस तरह की कार्रवाई से बच गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अयाज सादिक, असद कैसर के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद एनए के नए प्रभारी बन गए हैं।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुए सत्र को स्थगित करने से पहले सादिक ने कहा कि नए प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पत्र दोपहर दो बजे तक जमा कर देना चाहिए, जिससे रविवार दोपहर 3 बजे तक जांच पूरी हो सके।
इसके बाद सोमवार को सुबह 11 बजे एनए का सत्र बुलाया जाएगा और तब एक नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा।
प्रधानमंत्री पद के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार शहबाज शरीफ ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि देश और संसद आखिरकार एक गंभीर संकट से मुक्त हो गए। उन्होंने कहा, पाकिस्तान राष्ट्र को एक नई सुबह के लिए बधाई।
सादिक के इमरान खान को हटाने की घोषणा के बाद, शरीफ ने एनए से कहा कि नई सरकार बदला लेने की राजनीति में शामिल नहीं होगी।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा, पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है। लोकतंत्र के जरिए अच्छा बदला लिया गया है।
उधर मीडिया को संबोधित करते हुए पीटीआई के सीनेटर फैसल जावेद खान ने कहा कि खान अपने प्रधानमंत्री आवास से शानदार तरीके से बाहर निकले और वह झुके नहीं।