महासमुन्द लोकसभा: भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल को टिकिट!
आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए महासमुन्द लोकसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल को टिकिट मिलने की चर्चा से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया है.
पिथौरा| आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए महासमुन्द लोकसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल को टिकिट मिलने की चर्चा से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया है. जिले के अधिकांश कार्यकर्ता चाहते है कि शंकर अग्रवाल को टिकिट मिले जिससे यहां पूर्व की तरह भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके.
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी जितने की काबिलियत रखने वाले कार्यकर्ता को ही लोकसभा में प्रत्याशी बनाएगी. सूत्र बताते हैं कि इसके लिए स्थानीय भाजपा नेता शंकर को पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है.
ज्ञात हो कि वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल ने अपने 20 वर्ष से अधिक के राजनीतिक जीवन मण्डल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश मंत्री तक संगठन की जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने सन 2001 से 2006 तक पिथौरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. वर्ष2006 से 2008 तक जिला भाजपा में उपाध्यक्ष रहे. वर्ष 2008 के आम चुनाव में उन्हें बसना विधानसभा के चुनाव संचालक की जिम्मेदारी निभाई.
वर्ष2008 से 2011 तक उन्होंने जिला भाजपा महामंत्री के पद पर कार्य किया. इसके बाद वर्ष 2011 से 2016 महासमुन्द भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे.वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के संचालक रहे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें पूरे लोकसभा के लिए कोषाध्यक्ष बनाया गया.
इसके बाद विगत 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का प्रभारी बनाया गया. वर्ष 2016 से 2019 तक उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण जीम्मेदारी प्रदेश मंत्री के रूप में दी गयी. वर्तमान में पुनः शंकर को महासमुन्द लोकसभा का संयोजक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमो का प्रभारी बनाया है.
बहरहाल प्रदेश एवम राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने भाजपा द्वारा सौंपे गए विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलता पूर्वक निभाया है. शायद इसी कारण महासमुन्द लोकसभा से शंकर अग्रवाल का नाम सामने आ रहे है. इस प्रतिनिधि ने इस सम्बन्ध में उनसे चर्चा करने का प्रयास किया परन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा