खल्लारी विधान सभा: 151 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य अंकित बागबाहरा के समक्ष कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए खल्लारी विधान सभा के 151 ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया. ज्ञात हो कि श्री आंकित लगातार क्षेत्रीय दौरे में है.

0 31
Wp Channel Join Now

पिथौरा| छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य अंकित बागबाहरा के समक्ष कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए खल्लारी विधान सभा के 151 ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया. ज्ञात हो कि श्री आंकित लगातार क्षेत्रीय दौरे में है.
इनके प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत पोटिया अंतर्गत ग्राम खम्हारमुडा के लगभग 151 ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके द्वारा गरीबों,किसानों के हित मे किये जा रहे कार्यों से व अंकित बागबाहरा की सक्रियता व सदैव सुख दुःख में साथ रहने एवम संघर्ष करने उनकी दृढ़ ईक्षा शक्ति से प्रभावित हो कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर उन्होंने अंकित बागबाहरा द्वारा टिकट मांगे जाने का समर्थन करते हुए पटाखे फोड़ कर उनका भव्य स्वागत किया . उपस्थित समस्त ग्रामीणों ने उन्ही को ही कांग्रेस की टिकट दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि जो व्यक्ति लगातार हमारे सुख दुःख में आये लगातार हमसे संपर्क में रहे हमारा जरूरत पर फ़ोन उठाये वही व्यक्ति हमें हमारे नेतृत्व कर्ता के रूप में चाहिए. इस समय अंकित बागबाहरा द्वारा सरकारी योजनाओं को विस्तार से समझाया जा रहा है.

प्रमुख रूप से हेमबाई दीवान, केश्वरी दीवान,देवकुंवर,यूगल साहू,कुंती ध्रुव,संगीता ध्रुव, दीपक साहू,ईश्वर दीवान,आश्वनी,देवेंद्र,रामनाथ ध्रुव,हितेश दीवान,प्रह्लाद साहू,हेमलता ध्रुव,डिगेश ध्रुव,इंदूबाई दीवान,मनीराम दीवान,दिनेश्वर गिरी,बरातूराम साहू,हीरालाल साहू,गिरउ राम साहू,यशवंत गिरी,दाउलाल ध्रुव,यादराम ध्रुव,नंदकुमार ध्रुव,भुनेश्वर दीवान,परमानंद साहू,हेमंत साहू,अवधराम साहू,परमेश्वर साहू,अशोक साहू वीणा साहू,रमौतीन ध्रुव,मुकेश साहू,पद्मिनी साहू,मोंगरा साहू,हितेश्वरी साहू ,लता साहू सहित लगभग 151 से ज्यादा लोगों ने अंकित बागबाहरा के नेतृत्व में कांग्रेस किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.