खैरागढ़ उपचुनाव: पूर्वान्ह तक 34.56 फीसदी वोट

छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।  पूर्वान्ह 11.30 बजे तक 34.56 फीसदी वोट पड़ चुके थे।  

0 79

- Advertisement -

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।  पूर्वान्ह 11.30 बजे तक 34.56 फीसदी वोट पड़ चुके थे।  मतदान शुरू होने के आधे घंटे पहले से ही केन्द्रों में लम्बी कतारें दिखने को मिली। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा भी काफी उत्साहित थे।

बूथों पर पुरूष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं की ज्यादा लंबी लाइन लगी है।

इधर  भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल छुईखदान के शासकीय कन्या शाला स्कूल में बने मतदान केंद्र 151 में पहुंचे। यहां प्रत्याशी कोमल जंघेल के साथ तैनात पुलिसकर्मी से नोक-झोंक हो गई। इसके बाद वे  पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते पुलिसकर्मी को वहां से हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

बाद में अफसर वहां पहुंचे और जंघेल से बात की। अफसरों ने बताया कि प्रत्याशी को पहचान नहीं पाने के कारण दिक्कत हुई, जवान को वहां से हटा दिया जाएगा। इसके बाद कोमल जंघेल ने धरना खत्म कर दिया।

- Advertisement -

इससे पहले सुबह करीब 9.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा और भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। दोनों उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।

बता दें सोमवार देर शाम तक सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन दल पहुंच गए थे। चुनाव दल की ओर से सुबह ईवीएम मशीन पार्टी के एजेंटों से अवलोकन कराने के बाद मतदान शुरू किया गया। चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, चिकित्सा आदि की व्यवस्था कराई है।

विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 11 हजार 516 है।  कांग्रेस से यशोदा, भाजपा से कोमल और जकांछ से नरेंद्र मैदान में  हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.