कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल
जे एन यू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार और गुजरात से विधायक और राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी आज कांग्रेस में शामिल हो गये।
नई दिल्ली| जे एन यू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार और गुजरात से विधायक और राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी आज कांग्रेस में शामिल हो गये।
कन्हैया कुमार ने कहा, मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि एक विचारधारा इस देश के मूल्यों, संस्कृति, इतिहास और भविष्य को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है… करोड़ों युवाओं को लगता है कि कांग्रेस को बचाए बिना इस देश को नहीं बचाया जा सकता|
#WATCH | I am joining Congress because I feel that an ideology is trying to ruin the values, culture, history, & future of this country… Crores of youngsters feel that this country can't be saved without saving Congress: Kanhaiya Kumar in New Delhi pic.twitter.com/U3ugNrhSOt
— ANI (@ANI) September 28, 2021
हालाकि जिग्नेश मेवानी ने मीडिया से कहा कि वह ‘कुछ तकनीकी कारणों से फिलहाल कांग्रेस में विधिवत शामिल नहीं हो पा रहे हैं। समझा जाता है कि जिग्नेश के समक्ष यह तकनीकी उलझन निर्दलीय विधायक के रूप में उनकी सदस्यता को लेकर है।
I could not join the Congress formally due to technical reasons. I am an independent MLA, if I join a party, I may not continue as an MLA… I am part of the Congress ideologically, will fight the upcoming Gujarat polls from Congress symbol: Gujarat MLA Jignesh Mewani pic.twitter.com/EcsNndL0m2
— ANI (@ANI) September 28, 2021
पार्टी का गमझा पहना कर वेणुगोपाल ने कहा, यह बहुत ख़ुशी का पल है कि कन्हैया कांग्रेस के में शामिल होने से पार्टी को देश में नई ऊर्जा मिलेगी।