झारखंड पंचायत चुनाव: चार चरणों में 14 मई से , बैलेट पेपर से डलेंगे वोट
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। कुल चार चरणों में 14, 19, 24 मई और 27 मई को वोट डाले जायेंगे।चुनाव बैलेट पेपर से होगा|
रांची| झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। कुल चार चरणों में 14, 19, 24 मई और 27 मई को वोट डाले जायेंगे।चुनाव बैलेट पेपर से होगा|
राज्यपाल रमेश बैस की सहमति के बाद आज शनिवार को पंचायती राज विभाग के सचिव राहुल शर्मा के हस्ताक्षर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने बताया कि कुल चार चरणों में 14, 19, 24 मई और 27 मई को वोट डाले जायेंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने बताया कि इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का चुनाव होगा। बताया कि 4345 ग्राम पंचायतों में 53479 सदस्यों के लिए चुनाव होगा। वहीं, 4345 मुखिया, 5341 पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद के 536 सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि झारखंड पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होगा। पहले चरण में 1127 ग्राम पंचायतों, दूसरे चरण में 872, तीसरे चरण में 1047 तथा चौथे चरण में 1299 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।