नारायणपुर जिला परिवहन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, थमे 200 वाहन के पहिए

नारायणपुर जिला परिवहन संघ पिछले 4 दिनों से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। जिला परिवहन संघ के समर्थन में व्यापारी संघ ने मंगलवार को बंद रख कर आंदोलन का समर्थन किया।

0 39

- Advertisement -

नारायणपुर। नारायणपुर जिला परिवहन संघ पिछले 4 दिनों से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। जिला परिवहन संघ के समर्थन में व्यापारी संघ ने मंगलवार को बंद रख कर आंदोलन का समर्थन किया। परिवहन संघ के आंदोलन के कारण आमदई खदान छोटेडोंगर से लोह अयस्क का परिवहन कर्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। परिवहन संघ लगातार अपनी मांगों से सरकार को अवगत करा रहा है। बावजूद इसके समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है।परिवहन संघ पुलिस में नोक झोंक: अपनी मांगों को लेकर जिला परिवहन संघ धरना स्थल गढ़बेंगल चौक पर बैठे हुए हैं।

जिला परिवहन संघ ने मांग संबंधी ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा था। हालांकि समस्या का समाधान नहीं किया गया। मंगलवार को परिवहन संघ के समर्थन में व्यापारियों का बंद सफल देखने को मिला। बंद के दौरान धरने पर बैठे सभी सदस्यों ने माइंस के वाहनों को माइंस तक जाने से रोका। इस बीच परिवहन संघ और पुलिस में नोकझोंक भी हुई।

- Advertisement -

 ये है मांगें:

जिला परिवहन संघ की मांगों में परिवहन काम में लगी गौरी ट्रेडर्स से सशर्त अनुबंध करने मांग, समय पर परिवहन का भुगतान करने की मांग, जिले में डीजल व्यवस्था करने की मांग, ट्रांसपोर्ट में स्थानीय वाहनों को प्रथम प्राथमिकता देने की मांग शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.