भूपेश हैं तो भरोसा है : दीपक बैज
छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज राजीव भवन पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भूपेश हैं तो भरोसा है. अपने भाषण में उन्होंने संकेत किया कि प्रदेश कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल की अगुवई में अगला चुनाव लड़ेगी.
रायपुर| छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज राजीव भवन पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भूपेश हैं तो भरोसा है. अपने भाषण में उन्होंने संकेत किया कि प्रदेश कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल की अगुवई में अगला चुनाव लड़ेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा मंत्री शिव डहरिया, कवासी लखमा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद थे.
दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह में कहा कि मोदी सरकार ने साढ़े चार साल से अन्याय कर रही है. मोदी सरकार ने डराने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस डरी नहीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डटकर मुकाबला किया है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग छत्तीसगढ़ में किया गया, लेकिन हमारी सरकार घबराई नहीं. हमें सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बनाकर काम करना होगा. दोनों के समन्वय के साथ ही हम छत्तीसगढ़ का विकास कर सकते हैं.
सीएम भूपेश बघेल समारोह ने कहा कि दीपक बैज सबसे कम उम्र के पार्टी अध्यक्ष हैं. लेकिन पार्टी का आदेश है, हम सबको अध्यक्ष के आदेश का पालन करना है. अभी सामने चुनाव है. हम सबको मिलकर 2018 की तरह चुनाव लड़ना है. भाजपा का काम झूठ फैलाना है. हमें इस झूठ फैलाने वालों से लड़ना है.
LIVE: नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी का पदभार ग्रहण समारोह(राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/ft4TVKD4Z3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 15, 2023
बघेल ने कहा कि अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी ने छत्तीसगढ़ में झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम किया है. धान खरीदी, राशन कार्ड, राशन वितरण सब में झूठ बोलकर गए हैं. ऐसे हमारे कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम जनता के बीच सच्चाई को लेकर जाए. इसके लिए अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम बनाकर अपनी ड्यूटी में लग जाए.
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि दीपक बैज सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं. मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं. कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि पार्टी के प्रति समर्पित रहने का फल मिलता है.