छत्तीसगढ़ में सरकार बदली पर व्यवस्था नहीं-केजरीवाल
छत्तीसगढ़ में सरकार बदल गई पर व्यवस्था नहीं बदली, छत्तीसगढ़ की जनता की जिंदगी नहीं बदल रही है, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज जनसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों पर बरसे.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में सरकार बदल गई पर व्यवस्था नहीं बदली, छत्तीसगढ़ की जनता की जिंदगी नहीं बदल रही है, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज जनसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों पर बरसे.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने हुंकार भरी. केजरीवाल ने दोनों पार्टियों पर आपस में मिले होने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि छग में भाजपा का राज रहा, कांग्रेस का राज रहा. पार्टी बदली, नेता बदले, सीएम भी बदले लेकिन जनता के हालात नहीं बदल पाए. दोनो पार्टी ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए लेकिन कार्रवाई किसी ने भी किसी के ऊपर नहीं की.
बीजेपी और कांग्रेस वालो ने लूट में कोई कसर नहीं छोड़ी. पांच साल होने को आए, यहां कांग्रेस की सरकार है तो कांग्रेस वाले ने बीजेपी वालों को जेल भेजा क्या ? सारे मिल जुलकर खाते हैं. ये लगातार लूटते रहेंगे. वहीं चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने डॉ. रमन का पत्ता काट दिया. बीजेपी गायब है. यहां बीजेपी टक्कर में नहीं है. ये चुनाव सीधे कांग्रेस से होगा.
दोनों पार्टी बीजेपी-कांग्रेस में ज्यादा अंतर नहीं है. दोनों की अडानी से दोस्ती है. पार्टी के नाम बदल जाते हैं, मुख्यमंत्री बदल जाते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता की जिंदगी नहीं बदल रही है, व्यवस्थाएं नहीं बदल रही हैं. इसलिए जनता एक मौका केजरीवाल को दे. दिल्ली-पंजाब जैसा काम करके देंगे.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा नीयत अच्छी हो तो सब कुछ अच्छा होता है. छत्तीसगढ़ जैसी समस्या पहले पंजाब में भी थी, लेकिन अब पंजाब में बहुत कुछ बदल चुका है. अब वक्त है कि, छत्तीसगढ़ की जनता एक मौका दे, तो यहां भी सब कुछ अच्छा हो सकता है.