उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में गाली-गलौज करने वाले यूपी के सांसद के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम के पुजारियों के साथ कथित रूप से गाली-गलौज  करने के आरोप में आंवला, यूपी के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप और उनके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज की गई| यह FIR  एसडीएम मोनिका ने दर्ज कराई है |

0 161
Wp Channel Join Now

अल्मोड़ा | उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम के पुजारियों के साथ कथित रूप से गाली-गलौज  करने के आरोप में आंवला, यूपी के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप और उनके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज की गई| यह FIR  एसडीएम मोनिका ने दर्ज कराई है |

बता दें अल्मोड़ा के  जागेश्वर धाम में यूपी के बरेली जिले के आंवला से भाजपा  सांसद धर्मेंद्र कश्यप का कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके  बाद स्थानीय लोगों तथा कांग्रेस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी । इसे मंदिर की मर्यादा के विरुद्ध बताते हुए जागेश्वर धाम के स्थानीय लोग क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ कल रविवार को मंदिर परिसर में उपवास पर बैठ गए थे ।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक  शनिवार शाम अपने कुछ साथियों के साथ पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर पहुंचे सांसद कश्यप का मंदिर प्रबंधन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान नाराज सांसद ने कथित तौर पर गाली-गलौज वाली भाषा का प्रयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.