दिल्ली विधानसभा चुनाव: वोट 5 फरवरी को, नतीजे 8 फरवरी को

दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों पर वोट 5 फरवरी को डाले जायेंगे. चुनाव आयोग ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया.

0 8
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों पर वोट 5 फरवरी को डाले जायेंगे. चुनाव आयोग ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने बताया कि नतीजे 8 फरवरी को आयेंगे.

चुनाव कार्यक्रम  का ब्योरा

अधिसूचना – 10 जनवरी (शुक्रवार)

नामांकन की अंतिम तिथि – 17 जनवरी (शुक्रवार)

नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी (शनिवार)

नामांकन पत्रों की वापसी 20 जनवरी (सोमवार)

मतदान – 05 फरवरी (बुधवार)

मतगणना – 08 फरवरी (शनिवार)

चुनाव की तारीख 5 फरवरी

परिणाम की तारीख 8 फरवरी

चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई मतदाताओं की अंतिम सूची के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 रजिस्टर्ड वोटर हैं. वहीं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 लाख 49 हजार 645 और महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है. दिल्ली में इस बार युवा वोटरों की संख्या 25.89 लाख है. वहीं, पहली बार वोट डालने के लिए पात्र लोगों की संख्या 2.08 लाख है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.