माकपा ने विजयादशमी पर मोदी- शाह का पुतला जलाया

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में माकपा ने विजयादशमी पर किसान आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए  पीएम  मोदी, जीएम शाह का पुतला जलाया | केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की |

0 52

- Advertisement -

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में माकपा ने विजयादशमी पर किसान आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए  पीएम  मोदी, जीएम शाह का पुतला जलाया | केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की |

माकपा के जिला सचिव प्रदीप गभने ने बताया कि  15 अक्तूबर को दशहरा के दिन  देश भर में किसान  आंदोलन के साथ एकता का इजहार कर मोदी सरकार की साम्प्रदायिकता , जातिवाद, मनुवाद,  तानाशाही और किसान विरोधी कृषि कानून, मजदूर विरोधी श्रम संहिता और निजीकरण की नीति का का पुरजोर विरोध करते हुए सीटू, माकपा, एस एफ आई, जनवादी नौजवान सभा व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मोदी, अमित शाह  , अजय मिश्रा,अदानी, अंबानी और कारपोरेट परस्त नीतियों का दहन कर दशहरा मनाया ।

- Advertisement -

राजधानी रायपुर में शाम 5 बजे बिजली आफिस चौक पर पुतला  दहन किया गया । इस मौके पर सीटू राज्य सचिव धर्मराज महापात्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर केन्द्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की तथा किसान विरोधी कृषि व मजदूर विरोधी कानून वापस लेने की मांग की ।

दलित शोषण मुक्ति मंच के रतन गोंडाने एवं एस एफ आई नेता राजेश अवस्थी ने जनगीत गाए ।  पुलता दहन के बाद लखीमपुर खीरी में शहीद किसान व पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की गई ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माकपा नेता प्रदीप गभने, एस सी भट्टाचार्य, अजेश अवस्थी, अजय कन्नोजे, हिरामन वैष्णव, प्रदीप मिश्रा, विभाष पैतुंदी, चंद्रशेखर तिवारी, मनोज देवांगन,  साजिद रजा, रिमेश कन्नौजे , सम्यक जैन, चैतन्य शर्मा, कृष्णा आहूजा, आवेश सितलानी आदि साथी शामिल थे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.