कोरापुट। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोरापुट जिले के लामातापुट में कोरापुट विधायक रघुराम पडल पर कथित तौर पर अंडे फेंके। पडाल लमतापुर में नए पंचायत समिति भवन का उद्घाटन करने जा रहे थे, तभी विपक्षी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में उनके दौरे का विरोध करते हुए उन पर अंडे फेंके।
जानकारी के अनुसार विधायक के आने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता प्रखंड परिसर में जमा हो गए थे। पडल का काफिला जैसे ही प्रखंड परिसर में दाखिल हुआ, उन्होंने उनके वाहन पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए।
घटना के बाद प्रखंड परिसर में तनाव व्याप्त हो गया। स्थिति और न बिगड़े इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।