कांग्रेस ने की छत्तीसगढ़ में शेष 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, 2 महिला प्रत्याशी
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शेष 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें 2 महिला प्रत्याशी हैं. इस तरह कुल 11 में से 3 पर महिला उम्मीदवार हैं. जबकि भाजपा से 2 प्रत्याशी मैदान में हैं.
रायपुर | कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शेष 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें 2 महिला प्रत्याशी हैं. इस तरह कुल 11 में से 3 पर महिला उम्मीदवार हैं. जबकि भाजपा से 2 प्रत्याशी मैदान में हैं.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से शशि सिंह को टिकट दिया है. उनका मुकाबला भाजपा के चिंतामणि महाराज से होगा. रायगढ़ लोकसभा सीट से डॉ. मेनका देवी सिंह को प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने भाजपा के राधेश्याम राठिया मैदान में हैं. बिलासपुर सीट से देवेंद्र सिंह यादव को भाजपा के तोखन साहू के सामने उतारा गया है. कांकेर सीट से बिरेश ठाकुर को चुनावी समर में उतारा है. उनका मुकाबला भाजपा के भोजराग नाग से होगा. इससे पहले कांग्रेस 7 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
सरगुजा लोकसभा से शशि सिंह को मैदान में उतारा गया है. शशि सिंह पूर्व मंत्री स्वर्गीय तुलेश्वर सिंह की पुत्री हैं. उनके दादा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक खेल साय सिंह हैं. अभी वर्तमान में शशि सिंह जिला पंचायत में सभापति हैं.
डॉ. मेनका देवी सारंगढ़ राजघराने से हैं और पुष्पा देवी सिंह की छोटी बहन हैं. कांग्रेस ने 2014 चुनाव में डॉ. मेनका देवी को टिकट दिया था. बाद में अचानक उनकी टिकट काटकर रामपुकार सिंह की बेटी आरती सिंह को नया उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी. उन्हें भाजपा के विष्णुदेव साय से हार के सामना करना पड़ा.
वहीं बीरेश ठाकुर पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के मोहन मांडवी से लगभग 5000 मतों से पीछे रहे थे. वे वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. बीरेश ठाकुर 2019 में कांकेर लोकसभा से 6914 वोट से चुनाव हारे थे.