छत्तीसगढ़: बस्तर सांसद दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष नियुक्त
छत्तीसगढ़ के बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे मोहन मरकाम की जगह लेंगे
रायपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे मोहन मरकाम की जगह लेंगे. बता दें लोकसभा चुनाव के बाद 28 जून 2019 को मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था.मोहन मरकाम की तरह दीपक भी आदिवासी चेहरा हैं. मीडिया में मोहन मरकाम और सीएम भूपेश बघेल के साथ मतभेद की खबरें आती रही हैं.
चित्रकोट से विधायक रह चुके हैं और अभी बस्तर सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ के सबसे युवा विधायक रह चुके हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के दौरान जब कांग्रेस को 11 में से केवल दो सीटें ही मिली तब बस्तर की लोकसभा सीट से जीतकर दीपक बैज ने अपने कुशल प्रतिनिधित्व का लोहा मनवाया था.
साफ-सुथरी छवि वाले दीपक बैज से कोई विवाद भी जुड़ा नहीं है.
इधर सीएम भूपेश बघेल ने नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार जताया है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ।
हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।@DeepakBaijINC @MohanMarkamPCC pic.twitter.com/c2UaGPS2mF
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 12, 2023