हरियाणा में तीसरी बार खिला ‘कमल’

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है. कुल 90 सीटों में से अब तक भाजपा 42 सीटें जीतकर 6 परा आगे चल रही है यानि बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटें पार कर उसे 48 सीटें मिल रही हैं. उसे पहिले से 8 सीटों का फायदा हुआ है.

0 14
Wp Channel Join Now

 

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है. कुल 90 सीटों में से अब तक भाजपा 42 सीटें जीतकर 6 परा आगे चल रही है यानि बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटें पार कर उसे 48 सीटें मिल रही हैं. उसे पहिले से 8 सीटों का फायदा हुआ है.

कांग्रेस 34 सीटें जीतकर 3 पर आगे चल रही है. उसे 6 सीटों का फायदा हुआ है. जेजेपी का खाता नहीं खुला. इनेलो बसपा को 2 सीटें मिली है. उसे एक सीट का फायदा हुआ है. अन्य ने 3 सीटें जीती हैं.

हरियाणा के नतीजे चौकाने वाले रहे. एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनते बताया गया था.

आज शुभ सुरुवाती नतीजों में कांग्रेस ने भारी बढ़त बनाई लेकिन बाद में भाजपा उम्मीदवार आगे चलने लगे.

सीएम नायब सैनी ने खा है कि कांग्रेस का झूठ यहाँ नहीं चला. (desk)

Leave A Reply

Your email address will not be published.