छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 10 सीटों पर जीत का परचम लहराया, भूपेश हारे
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 11 में से 10 सीटों पर जीत का परचम लहराया. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत कोरबा सीट ले जीत दर्ज करने वाली अकेली उम्मीदवार रहीं. छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनके मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा.
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 11 में से 10 सीटों पर जीत का परचम लहराया. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत कोरबा सीट ले जीत दर्ज करने वाली अकेली उम्मीदवार रहीं. छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनके मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा.
रायपुर लोकसभा से बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की. कांग्रेस के विकास उपाध्याय को उन्होंने 5 लाख 75 हजार वोट से हरा दिया. बृजमोहन अग्रवाल को कुल 10 लाख 50 हजार 351 वोट पड़े हैं. जबकि विकास उपाध्याय को 4 लाख 75 हजार 66 वोट मिले.
पिछले चुनाव में सुनील सोनी के जीत का रिकॉर्ड बृजमोहन अग्रवाल ने तोड़ दिया है. वर्ष 2019 में सुनील सोनी ने 3 लाख 48 हजार 238 वोटों से प्रमोद दुबे को हराया था. इस बार तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ममता रानी रहीं. वहीं नोटा को करीब 4458 वोट पड़े.
एक नजर
रायपुर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 575285 वोटों से जीते
दुर्ग लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 438226 वोटों से जीते
सरगुजा लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज 64822 वोटों से जीते
राजनांदगांव लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 44 हजार वोटों से जीते
बिलासपुर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते
जांजगीर चांपा लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े 60000 वोटों से जीतीं
बस्तर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप 55245 वोटों से जीते
कांकेर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग 1974 वोटों से जीते
महासमुंद लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 1,45,456 वोटों से जीतीं
रायगढ़ लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 2,40,391 वोट से जीते
कोरबा लोकसभा – कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 40 हजार से ज्यादा वोट से जीते