राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मणिपुर के खोंगजोम से शुरू
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज 14 जनवरी को मणिपुर के खोंगजोम से शुरू हुई. इस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरी झंडी दिखाई.
इम्फाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज 14 जनवरी को मणिपुर के खोंगजोम से शुरू हुई. इस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरी झंडी दिखाई. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के जरिए बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को लोकसभा चुनाव में विमर्श के केंद्रबिंदु में लाने की कोशिश है. यात्रा से पहले राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते कहा- मणिपुर में भाई-बहन, माता-पिता आंखों के सामने मरे और आज तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मणिपुर में आपके आंसू पोछने, गले मिलने नहीं आए. ये शर्म की बात है.
राहुल ने आगे कहा- हम आपकी सुनने आए हैं, मन की बात सुनाने नहीं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मोदी जी समंदर में सैर करने जाते हैं, राम-राम जपते हैं लेकिन मणिपुर नहीं आते. उनके मुंह में राम और बगल में छुरी है.
The call for Justice that’s reverberating across the country today…
Saho Mat, Daro Mat
Nyay Ka Haq, Milne Tak #BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/X1kyrjUE9W— Bharat Jodo Nyay Yatra (@bharatjodo) January 14, 2024
राहुल की ये यात्रा पहले दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली थी. दिल्ली में कोहरे के चलते राहुल के विमान ने देर से उड़ान भरी. राहुल के साथ अशोक गहलोत, सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा और राजीव शुक्ला जैसे कई सीनियर नेता मणिपुर पहुंचे.
Here it begins #BharatJodoNyayYatra
#MallikarjunKharge #RahulGandhi pic.twitter.com/lSGwvmUt0I
— Md.Haris (@HarisButt_says) January 14, 2024
राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करेगी. इसमें राहुल 6700 किमी का सफर तय करेंगे. यात्रा 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी.