विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में 20 नवम्बर, झारखंड में 13 और 20 नवम्बर को पड़ेंगे वोट
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवम्बर को और झारखंड में 13 तथा 20 नवम्बर को दो चरणों में कराये जायेंगे. दोनों राज्यों में मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी. इसी के साथ इन दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
नई दिल्ली| महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवम्बर को और झारखंड में 13 तथा 20 नवम्बर को दो चरणों में कराये जायेंगे. दोनों राज्यों में मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी. इसी के साथ इन दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन 29 अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और नाम 4 नवम्बर तक वापस लिये जा सकेंगे. राज्य में एक चरण में चुनाव 20 नवम्बर को होगा.
झारखंड विधानसभा की 81 में से 43 सीटों के लिए पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी.जबकि नाम 30 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। चुनाव 13 नवम्बर को होगा.
झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 29 अक्टूबर तक दायर किये जायेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी जबकि नाम चार नवम्बर तक वापस लिये जा सकेंगे. इस चरण में 20 नवम्बर को मत डाले जायेंगे.
पन्द्रह राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव 13 नवम्बर को होगा. महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट और एक अन्य विधानसभा सीट पर उप चुनाव 20 नवम्बर को होगा.