अंत्योदय जनजागरण पदयात्रा का समापन
विगत 25 वर्षों से चल रही अंत्योदय जनजागरण पदयात्रा का रविवार को पिथौरा ब्लॉक के दूरस्थ गांव परसवानी में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह थे.
बसना| विगत 25 वर्षों से चल रही अंत्योदय जनजागरण पदयात्रा का रविवार को पिथौरा ब्लॉक के दूरस्थ गांव परसवानी में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह थे. अध्यक्षता संगठन महामंत्री पवन साय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद चुन्नीलाल साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया,जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी,जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही,सह प्रभारी अवधेश चन्देल,पुर्व विधायक द्व पूनम चन्द्राकर, त्रिलोचन पटेल,शंकर अग्रवाल,प्रेमशंकर पटेल,कृष्णकुमार साहू समेत जिले के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
विदित हो कि इस पदयात्रा का यह रजत जयंती वर्ष है जिसे ग्रामीणों ने त्योहार के रूप में मनाया तथा समापन समारोह को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा।
समापन समारोह के पूर्व संगठन महामंत्री पवन साय ने गांव में पदयात्रा भी की,पदयात्री दल का गाँव वासियों ने आत्मीयता से स्वागत किया एवं भारतीय परंपरा के अनुरूप सभी ने अपने अपने घरों के आगे पैर धोकर श्रीफल से सम्मान किया।इस वर्ष यह पदयात्रा बसना विधानसभा के 19 गांवों में पहुंची थी जहां नशा मुक्ति,अंत्योदय,जन जागरण,धर्मांतरण,स्वच्छता जैसे विभिन्न ज्वलन्त मुद्दों पर लोगों से चर्चा की गई तथा जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुर्व मुख्यमंत्री ने पदयात्रा के प्रणेता पुरन्दर मिश्रा एवं पदयात्रा प्रमुख पियुष मिश्रा तथा पूरी टीम की सराहना की और कहा कि 25 सालों तक लगातार इस प्रकार के आयोजन करना अपने आप मे एक इतिहास है और इस पदयात्रा से जुड़े सभी लोग सम्मान के पात्र हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वर्तमान स्थिति को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी स्वयं टुकड़ों टुकड़ों में बंट रही है उस पार्टी के नेता भारत जोड़ने को लेकर यात्रा कर रहे हैं.
पदयात्रा के प्रणेता पुरन्दर मिश्रा ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से परसवानी हाई स्कूल की मांग को तत्कालीन सांसद पवन दीवान से अनुनय कर खोलवाया गया था जिसके लिए ग्रामीणों ने उनका अभिवादन किया. आगे श्री मिश्रा ने कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से सिंह साहब से गुजारिश करता हूँ कि आगामी दिनों में भाजपा की सरकार बनने पर 3000 रुपये समर्थन मूल्य और धान खरीदी की सीमा बढ़ाकर 20 क्विंटल किया जाए. श्री मिश्रा क्षेत्र के पहले ऐसे नेता है जिन्होंने समाजिक मंच से धान खरीदी पर बात की है.
समापन समारोह में पधारे लोगों और अतिथियों में सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा सांकरा से कार्यक्रम स्थल परसवानी तक बनाये गए 25 द्वार जिन्हें बनाया गया था भारतीय जनता पार्टी को 3 से 302 सीटों तक लाने वाले जनसंघ के कार्यकर्ताओं की स्मृति में. इन द्वारों को भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा और ऐसे कार्यकर्ताओं का नाम दिया गया था जिन्होंने भाजपा को क्षेत्र में मजबूती देने के लिए अपनी पूरी ज़िंदगी खपा दी थी.उनके द्वारा किये गए कार्यों और उनके बलिदान को याद करते हुए उनके परिवारों के प्रति सहानभूति हेतु 25 द्वार बनाये गए थे जिसकी क्षेत्र में बहुत चर्चा है.
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों, सेवा निवृत्त शिक्षकों,महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों,एवं समाज के विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवकों का सम्मान भी किया.
इस वर्ष पदयात्रा के दौरान ग्राम नॉगड़ी और भैंसाखुरी की महिलाओं ने बताया कि विगत वर्षों में जब पदयात्रा का आगमन हमारे गांव में हुआ था तब से ही एक महिला समूह बनाकर गांव को नशामुक्त करने का प्रण लिया था और इस वर्ष उन्होंने बताया कि तब पदयात्रा से प्रेरणा लेकर जो नशामुक्ति का अभियान चलाया गया था तब से आज तक हमारे गाँव मे पूर्णतया नशाबन्दी है इस हेतु इन महिलाओं का भी उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा सम्मान किया गया.
कार्यक्रम के अंत मे पुर्व क्रेडा अध्यक्ष एवं पदयात्रा के प्रणेता पुरन्दर मिश्रा ने पदयात्रा दल एवं उक्त यात्रा में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया.उक्त कार्यक्रम में संतोष उपाध्याय,संजय शर्मा,डॉ एन के अग्रवाल,डॉ सम्पत अग्रवाल,सतपाल छाबड़ा,चन्द्रशेखर पांडे,वृन्दावती पांडे,अल्का नरेश चन्द्राकर,स्मिता हितेश चन्द्राकर,मोनिका साहू,अनिल अग्रवाल,नरेश सिंघल,माधव साव, योगेस्वर सिन्हा, सन्दीप दीवान, समेत जिला भाजपा के सभी नेता,भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।