अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से मिला पैसों का अंबार, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन

पश्चिम बंगाल में जारी शिक्षा घोटाले में अर्पिता मुखर्जी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बुधवार दोपहर से ही ईडी की एक टीम उनके दूसरे घर पर मौजूद है और जांच की जा रही है।

0 60

- Advertisement -

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जारी शिक्षा घोटाले में अर्पिता मुखर्जी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बुधवार दोपहर से ही ईडी की एक टीम उनके दूसरे घर पर मौजूद है और जांच की जा रही है। खबर है कि एक बार फिर उनके घर पर बड़ी संख्या में पैसे मिले हैं। अमाउंट इतना ज्यादा है कि ईडी ने नोट गिनने वाली मशीनें मंगवा ली हैं। जानकारी मिली है कि ईडी ने इस बार अर्पिता के क्लब टाउन वाले अपॉर्टमेंट में रेड मारी थी।

- Advertisement -

ऐसे इनपुट मिले थे कि वहां पर भी कैश छिपाकर रखा गया है। अब ईडी जांच में फिर वहां से नोटों का अंबार मिल गया है। कितना अमाउंट है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन ईडी ने नोट गिनने वाली मशीनें मंगवा ली हैं। अब तक ईडी इस मामले में 22 करोड़ कैश बरामद कर चुका है। विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है। पिछली रेड में अर्पिता के घर से 20 से ज्यादा फोन और कई कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए थे। इसी शिक्षा घोटाले मामले में ईडी पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

  इस घोटाले में उनसे भी कई घंटों की पूछताछ हुई है। ब्लैक डायरी को लेकर भी कई सवाल दागे गए हैं। ये वही डायरी है जो ईडी को अर्पिता के घर से मिली थी। बताया जा रहा है कि ये डायरी बंगाल सरकार के डिपॉर्टमेंट ऑफ हॉयर एंड स्कूल एजुकेशन की है। इस डायरी में 40 पन्ने ऐसे हैं, जिनमें काफी कुछ लिखा हुआ है। यह डायरी एसएससी स्कैम घोटाले की कई परतें खोल सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.