भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने शंकराचार्य समेत 500 संत-महंत करेंगे पदयात्रा

महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी शनिवार के दिन पूरा देश मनाएगा। मगर छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसकी चर्चा अब पूरे देश में है। दरअसल विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन मिलकर एक महत्वपूर्ण पद यात्रा निकालने जा रहे हैं।

0 29

- Advertisement -

रायपुर। महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी शनिवार के दिन पूरा देश मनाएगा। मगर छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसकी चर्चा अब पूरे देश में है। दरअसल विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन मिलकर एक महत्वपूर्ण पद यात्रा निकालने जा रहे हैं। इसे नाम दिया गया है हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा। इस पूरी यात्रा में देशभर से 500 से ज्यादा संत जुटेंगे, जो छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जगहों से यात्राएं निकालेंगे। पैदल चलते हुए संत आम लोगों से मिलते-जुलते आगे बढ़ेंगे। धर्म की बात होगी, हिंदुत्व की चर्चा होगी और उसके बाद 19 मार्च को रायपुर में एक बड़ी धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।

- Advertisement -

 इस संत पदयात्रा के सह संयोजक विश्व हिंदू परिषद के चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि धर्म सभा के मौके पर संत भारत को संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की अपील करेंगे। पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती पहले ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की यात्रा शुरू कर चुके हैं । इस धर्म सभा के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र का दर्जा देने की मांग और प्रबल होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.