उत्तराखंड कांग्रेस का कैंपेन थीम सॉन्ग लांच किया सीएम बघेल ने

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का कैंपेन थीम सॉन्ग लांच किया | उन्होंने कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया का व्हाट्सएप प्रोग्राम भी लॉन्च किया। सीएम  भूपेश बघेल गीत के साथ थिरकते भी नजर आये |

0 77
Wp Channel Join Now

देहरादून| छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का कैंपेन थीम सॉन्ग लांच किया | उन्होंने कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया का व्हाट्सएप प्रोग्राम भी लॉन्च किया। सीएम  भूपेश बघेल गीत के साथ थिरकते भी नजर आये |

इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते केंद्र  सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी पर मोदी सरकार मौन है।

उत्तराखंड में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से भी अधिक है। यहां जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया। 70 में से 57 सीट भाजपा की झोली में डाली, लेकिन बदले में क्या मिला तीन-तीन मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई। अब उत्तराखंड की जनता भाजपा का असली चेहरा देख चुकी है।

इस मौके पर मौजूद हरीश रावत ने राज्य में इसबार कांग्रेस की सरकार बनने पर गैस के दाम 500 के पार नहीं होने देने के कांग्रेस पार्टी के वादे पर  कहा कि ये संभव है| हमने पूरा गणित लगाकर ये वादा किया है रावत ने कहा पार्टी का संसाधन बढ़ाने पर पूरा ध्यान रहेगा|

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, डा. हरक सिंह रावत, कांग्रेस महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, डा. प्रतिमा सिंह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेन्द्र शाह मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.