चमत्कार की आस में मां-बाप करते रहे जाप, उधर बच्चे की गंगा में बार-बार डुबकी से मौत

विज्ञान के इस युग में चमत्कार की आस में लोग किस कदर अंधे होते जा रहे हैं इसका एक नमूना हरिद्वार  में सामने आया है. कैंसर पीड़ित बच्चे की गंगा में इतनी डुबकी लगवाई कि उसने दम तोड़ दिया.

0 37
Wp Channel Join Now

विज्ञान के इस युग में चमत्कार की आस में लोग किस कदर अंधे होते जा रहे हैं इसका एक नमूना हरिद्वार  में सामने आया है. कैंसर पीड़ित बच्चे की गंगा में इतनी डुबकी लगवाई कि उसने दम तोड़ दिया.

समाचार एजेंसी भाषा ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी देते लिखा है कि गंगा में डुबकी लगाने से कैंसर ठीक होने की उम्मीद में सात वर्षीय एक बच्चे के माता-पिता ने उसे बार-बार गंगा में डुबकी लगवाई जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

खबर के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे के अभिभावक हर की पौड़ी के किनारे मंत्रों का जाप करते रहे, जबकि बच्चे की चाची ने उसकी तेज चीख को नजरअंदाज करते हुए उसे बार-बार गंगा में डुबकी लगवाई, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.