ओडिशा पंचायत चुनाव: इस विरोध के आगे झुका राज्य चुनाव आयोग
ओडिशा पंचायत चुनाव: ओडिशा चुनाव आयोग को ग्रामीणों के विरोध के इस तरीके ने एक तरह से झुका दिया| राज्य चुनाव आयोग को नामांकन के लिए दूसरा तारीख जारी करना पड़ा |
Wp Channel
Join Now
भुवनेश्वर| ओडिशा पंचायत चुनाव: ओडिशा चुनाव आयोग को ग्रामीणों के विरोध के इस तरीके ने एक तरह से झुका दिया| राज्य चुनाव आयोग को नामांकन के लिए दूसरा तारीख जारी करना पड़ा | दरअसल देवगढ़ जिले के लोगों ने क्षेत्र में मोबाइल टावर की मांग की थी जिसे पर प्रशासन ने ध्यान नही दिया | नाराज 5 पंचायतों ने पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल न करने का फैसला किया था|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देवगढ़ जिले के तिलीबनी ब्लाक के पांच पंचायतों परपोसी, झारगोगुआ, झारमुंडा, गंडम, दिमिरीकुड़ा में सरपंच, समिति सदस्य या वार्ड सदस्य पदों के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया | 21 जनवरी नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि थी |
बताया जाता है कि इस पंचायत के लोगों ने मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण मोबाइल टावर लगाने की मांग की थी। लोगों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी |
