एनसीबी ने आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की

एनसीबी ने विशेष एनडीपीएस कोर्ट के न्यायाधीश वी.वी. पाटिल के समक्ष एक आवेदन दायर किया, जिसमें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की गई  है |   

0 34

- Advertisement -

मुंबई| एनसीबी ने विशेष एनडीपीएस कोर्ट के न्यायाधीश वी.वी. पाटिल के समक्ष एक आवेदन दायर किया, जिसमें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की गई  है |

इधर आर्यन खान के वकील  ने आज  बंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे की एकल पीठ के समक्ष याचिका पेश की और उस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। वहीं, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अगले सप्ताह तक का समय मांगा।

कोर्ट  ने  सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की है । कोर्ट  उस दिन इसी मामले में गिरफ्तार फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगा |

बता दें  विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने बुधवार को आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल थे।

- Advertisement -

इधर आज  बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान  ने  अपने बेटे आर्यन खान से मुंबई की आर्थर रोड जेल में मुलाकात की।

शाहरुख मुंबई सेंट्रल स्थित जेल सुबह करीब नौ बजे पहुंचे और नौ बजकर 35 मिनट पर वहां से रवाना हुए।  आर्यन से करीब 10 मिनट मुलाकात की।

अब  तक कोविड-19  के मद्देनजर   कैदियों को परिवार  से मिलने की अनुमति नहीं थी।  आज  सुबह से ही परिवार के सदस्यों को कैदियों से मिलने की अनुमति दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.