एमपी ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति
एमपी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है|
एमपी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है| गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस को बिना बताए कालीचरण को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है|
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उन्हें(कालीचरण महाराज) नोटिस देकर भी बुला सकती थी।
एमपी डीजीपी ने छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कर स्पष्टीकरण मांगा है |
वहीँ एमपी पुलिस ने छतरपुर जिले में उस होम-स्टे के मालिक को हिरासत में ले लिया जहां कालीचरण को रखा गया था।
Madhya Pradesh Police takes into custody the owner of the home-stay in Chhatarpur district where Kalicharan Maharaj was lodged.
Kalicharan Maharaj was arrested by Chhattisgarh Police from Khajuraho today morning for his alleged derogatory remarks against Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/ZvZjybc4im
— ANI (@ANI) December 30, 2021
उधर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा ,ऐसे महापुरुष (महात्मा गांधी) के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी करें तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उनके(कालीचरण महाराज) परिवारजनों और वकील को सूचित कर दिया है। 24 घंटे के अंदर उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे|
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2021
#WATCH Raipur Police arrests Kalicharan Maharaj from Madhya Pradesh's Khajuraho for alleged inflammatory speech derogating Mahatma Gandhi
(Video source: Police) pic.twitter.com/xP8oaQaR7G
— ANI (@ANI) December 30, 2021
बता दें बाबा कालीचरण को छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज सुबह एमपी के खजुराहो से महात्मा गांधी के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया है | (deshdesk)