किन्नर गुरु सुरैया 10 किलो वजनी 5 करोड़ के जेवर पहनकर निकली
एम पी के विदिशा में किन्नरों के महासम्मेलन के समापन अवसर पर किन्नर गुरु सुरैया 10 किलो वजनी 5 करोड़ के जेवर पहनकर निकली|
भोपाल | एम पी के विदिशा में किन्नरों के महासम्मेलन के समापन अवसर पर किन्नर गुरु सुरैया 10 किलो वजनी 5 करोड़ के जेवर पहनकर निकली| सिर से लेकर पांव तक सोने के जेवरात से लदी बग्गी पर बैठकर गुरु सुरैया रैली में जब शामिल हुई तो सबकी नजरें वहीँ ठहर गईं |
विदिशा में विगत 15 दिसंबर से शुरू किन्नरों के महासम्मेलन का आज 24 दिसम्बर को समापन था | इस मौके पर किन्नरों ने गाजे बाजे के साथ नाचते गाते और दुआएं मांगते रैली निकाली |
इस महासम्मेलन में देश भर के कई राज्यों से किन्नर शामिल हुए| विदिशा के मुख्य बाजारों से होती हुई किन्नरों की एक विशाल रैली में बड़ी संख्या में किन्नर फिल्मी सितारों की तरह सजधजकर कर चल रहे थे |
किन्नर रत्ना नायक के नेतृत्व में आयोजित इस महासम्मेलन की रैली में मंगलवारा निवासी गुरु किन्नर ने लगभग 10 किलो वजन के जेवरात पहनी थी जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई गई |
बग्गी पर बैठकर गुरु सुरैया जब रैली में शामिल हुई तो सबकी नजरें ठहर गईं | इसे देखते हुए पुलिस व्यवस्था तगड़ी थी ,इतना ही नहीं दर्जन भर बाउंसर भी तैनात थे |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किन्नरों ने बच्चों के लिए, सुहागन के लिए, देश की अमन शांति के लिए और कोविड-19 जैसी घातक महामारी के खात्मे के लिए दुआएं मांगी|